मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास शनिवार शाम को हुए दर्दनाक रेल हाजसे में मरने वालों की संख्या अब 24 हो गई है। इस बीच हादसे को लेकर अब रेलवे बोर्ड ने भी अपना पक्ष साफ कर दिया है। बता दें कि इससे पहले रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है इसपर आज शाम तक फैसला किया जाएगा और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगा।
इसके बाद रेलवे बोर्ड के सदस्य मोहम्मद जमशेद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मामले में जांच के आदेश पहले ही दे दिए गए हैं, जिसके बाद शाम तक रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों पर 304A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसे में 200 मीटर ट्रैक को नुकसान पहुंचा है, जिसे बेहतर करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है और उम्मीद है कि रात 10 बजे तक इस ट्रैक पर फिर से रेल सेवाएं शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में 24 लोगों की मौत और 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात की जा रही है, जबकि रेलवे ने इससे संबंधित नया आकड़ा जारी किया है, जिसने 20 की मौत और 92 लोगों घायल बताए जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के शनिवार शाम करीब 5.45 बजे मुजफ्फरनगर में खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि वो पिछले डिब्बे में थे, इस लिए सुरक्षित हैं, नहीं तो ट्रेन की आगे की 14 बोगियां दुर्घटना का शिकार शिकार हुई है।
यात्रियों के अनुसार तेज रफ्तार ट्रेन एका एक पटरी से उतर गई, मामले की शुरुआती जांच में हादसे की वजह लापरवाही देखी रही है, लेकिन सरकार इसे आतंकी एंगल से भी जांच कर रही है। क्योंकि घटना के तुरंत बाद यूपी सरकार पर घटनास्थल पर एंटी टेरर स्कवॉड को रवाना किया था। हालांकि हादसे की वजह जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगा। घटना के बाद स्थानिय लोगों ने राहत और बचाव कार्य में काफी मदद किया।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे में मरने वालों के परिजन को 3.5-3.5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल यात्रियों के परिजन को 50-50 हजार रुपये और मामूली घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग घायल हुए हैं। जबकि इससे पहले जारी किए गए एक विज्ञप्ति में घायलों की संख्या 400 बताई गई थी।