धनबाद। झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व सीएम बाबूलाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा है। एनआरसी के मुद्दे पर सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है कि यूपीए सरकार ने अपने कार्यकाल में 82 हजार बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा था। जबकि मोदी सरकार ने महज 1853 घुसपैठियों को ही अपने चार साल के कार्यकाल में वापस भेजा है। ये सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर 2019 के चुनाव में अपने पक्ष में माहौल तैयार करने का प्रयास कर रही है।
बाबूलाल ने कहा कि गोड्डा में अडानी को कम कीमत पर सूबे की रघुवर सरकार ने जमीन उपलब्ध कराया है। इसका नुकसान वहां की स्थानीय जनता को हुआ है और फायदा निजी क्षेत्र के उद्यमियों के अलावे सीएम रघुवर और मंत्री लुइस मरांडी को मिलेगा। क्योंकि निजी क्षेत्र इस काम को करेंगे। ऐसे में इससे राज्य का भला कैसे हो सकता है। सरकार न सिर्फ देश के दूसरे राज्यों को बल्कि बांग्लादेश को झारखण्ड से बिजली देने का काम कर रही है। मरांडी दुर्गापुर जाने के क्रम में धनबाद सर्किट हॉउस में रुके थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version