न्यूयॉर्क। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनकी पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप में बास्केटबॉल सुपरस्टार लेब्रोन जेम्स को लेकर टकराव नजर आ रहा है।ट्रंप जहां जेम्स का विरोध कर रहे हैं वहीं मेलानिया उनके चैरिटी कार्यों की सराहना कर रही हैं। उनकी ये प्रतिक्रिया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लेब्रोन पर निशाना साधने के एक दिन बाद सामने आई। ट्रंप ने लेब्रोन के चैरिटी कार्यों को निशाने पर लिया था।
मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने शनिवार को कहा कि मेलानिया जेम्स के बच्चों को लेकर किए जा रहे चैरिटी कार्यों से काफी प्रभावित हैं। ग्रिशम ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि लेब्रोन जेम्स हमारी अगली पीढ़ी की ओर से बहुत से अच्छे कार्य कर रहे हैं और प्रथम महिला हमेशा से बच्चों के मुद्दों से जुड़े कार्यों की सराहना करती हैं। ग्रिशम का यह बयान ट्रंप द्वारा लेब्रोन को निशाने पर लेने के कुछ ही वक्त बाद आया। जिसमें ट्रंप ने लेब्रोन को सीएनएन को दिए साक्षात्कार को लेकर घेरा था। लेब्रोन ने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वे राष्ट्रपति के बगल में बैठना नहीं चाहेंगे। जेम्स ने यह भी कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप देश को बांटने में एथलेटिक्स और एथलीट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस साक्षात्कार के बाद ट्रंप ने न सिर्फ लेब्रोन बल्कि उनका साक्षात्कार लेने वाले डॉन लेमन का ट्वीट कर जमकर मजाक उड़ाया था। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ‘लेब्रोन जेम्स का टेलीविजन पर सबसे मूर्ख शख्स जॉन लेमन ने इंटरव्यू लिया। उन्होंने भरपूर प्रयास किया कि लेब्रोन स्मार्ट दिखें, जो आसान नहीं था।’हालांकि प्रथम महिला मेलानिया लेब्रोन की तारीफ करते नहीं दिखीं।