रांची. राजधानी रांची में शनिवार की शाम हुई मुसलाधार बारिश का असर रविवार को भी कई क्षेत्रों में दिखा। शहर के दर्जनों मोहल्लों में जल जमाव है। इसे दूर करने के लिए रविवार को सुबह से ही निगम के पदाधिकारी फील्ड में उतरे। लाइन टैंक रोड स्थित चित्रकूट अपार्टमेंट, चर्च रोड स्थित गंगू टोली, हरमू, मधुकम सहित अन्य मोहल्लों में जमा पानी को निकालने का प्रयास युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर पानी निकालने के लिए मशीन मंगाई गई। मोटर से पानी खींच कर जलजमाव दूर किया गया।
पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं
हांलाकि निगम द्वारा किया गया प्रयास अभी तक ना काफी है। क्योंकि मोराबादी, हरिहर सिंह रोड, कोकर, कचहरी रोड में पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसे देखते हुए लोगों को स्वयं ही अपने घरों से पानी निकालने के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है। इधर, निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर नालियों की सफाई कराई गई। ताकि नाली की गंदगी सड़क पर ना आए।
शनिवार को हुई इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में मुसलाधार बारिश हुई तो शहर के लोगों के लिए फिर परेशानी खड़ी हो जाएगी। राजधानी में शनिवार को इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश हुई। पांच घंटे में यहां 94 मिमी पानी गिरा। इससे सभी सड़कें लबालब हो गईं। घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया। 50 से अधिक जगहों पर पेड़, दीवार और बिजली के खंभे गिर गए। बिजली गुल हो गई। देर रात तक रांची में ब्लैक आउट जैसे हालात थे।