कंपाला: युगांडा में राष्ट्रपति के काफिले पर पथराव के आरोप ने गिरफ्तार किए गए विधि निर्माताओं की पिटाई के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे तथा गोलीबारी की।
पुलिस प्रवक्ता एमिलियन कायमा ने एनटीवी युगांडा को बताया कि दंगा को शांत करने की प्रक्रिया में एक पुलिसकर्मी ने यात्रियों को लेकर जा रही एक मिनीबस पर गोलीबारी कर दी। उन्होंने कहा, “एक पुलिसकर्मी ने यात्रियों को लेकर जा रही टैक्सी (मिनीबस) पर गोलीबारी कर दी, जिसके कारण छह लोगों को घायल हो गए। दुर्भाग्यवश उनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।’