रामगढ़. बासल थाना क्षेत्र के बलकुदरा गांव के पास स्थित फोर लेन सड़क पर एक नई अनियंत्रित कार के पलटने से उसमें सवार पांच छात्रों की मौत हो गई। मृतकों में एक छात्रा भी शामिल है। चार छात्रों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक की मौत रिम्स में हो गई। सभी 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स थे। सभी पतरातू डैम घूमने जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी। मृतकों की पहचान कुमारी सलोनी राज, अनिश कुमार सिंह व राहुल कुमार कुमार, हर्ष कुमार और अभिषेक मिर्धा के रूप में की गई। कार अभिषेक मिर्धा की नानी की थी, जो एक सप्ताह पहले ही खरीदी गई थी।

केन्द्रीय विद्यालय के थे छात्र : हादसे के बाद अभिषेक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सभी केन्द्रीय विद्यालय के छात्र थे।

डिवाइडर से टकरा कार हवा में उछल गयी : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 11 बजे एक कार भदानीनगर की ओर से तेज गति से आ रही थी। इसी दौरान कार ओवरब्रिज के बाएं फुटपाथ से टकराई। चालक ने तेजी से कार को दायीं ओर मोड़ दी। कार सड़क के बीच डिवाइडर से तेज गति से टकराकर करीब दस फीट ऊंचाई तक हवा में उड़ती हुई ब्रिज के दाहिने फुटपाथ पर जा गिरी। गिरने से कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार तीन छात्र और एक छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक छात्र जो गंभीर रूप से घायल था। उसे पतरातू चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया। यहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शाम को उसकी भी मौत हो गई। कार ब्रिज के नीचे भी गिर सकती थी। कार अभिषेक मिर्धा ही चला रहा था।

स्कूल का प्रोजेक्ट बनाने के नाम पर घर से निकली थी सलोनी : सलोनी राज के पिता वेद व्यास ने बताया कि सुबह उनकी बेटी ने बताया कि स्कूल का प्रोजेक्ट बनाने के लिए जाना है। तो उन्होंने कहा कि नाश्ता कर के चले जाओ। इसके बाद मां के पूछने पर बोली की घुटुआ सीसीएल काॅलोनी में अपने दोस्त और सहेली के साथ प्रोजेक्ट बनाने के लिए जाना है। पूर्व में भी बरकाकाना स्टेशन अपने दोस्तों के साथ प्रोजेक्ट बनाने के लिए गई थी। उन्हें मालूम नहीं था कि प्रोजेक्ट बनाने के नाम पर सीसीएल काॅलोनी न जाकर पतरातू घाटी की ओर अपने दोस्तों के साथ घूमने कार से चली गई हैं। दोपहर में मुझे जानकारी मिली की बलकुदरा ओवरब्रिज पर कार दुर्घटना में मेरी बेटी की मौत हो गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version