नयी दिल्ली। केरल में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सूबे के हालात बेहद बदतर हो गए हैं। सूबे के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं और 324 लोगों की जान चली गई है।3 लाख 14 हजार 391 लोग बेघर हो गए हैं, जिनको 2000 से ज्यादा राहत कैंपों में रखा गया है। इसके अलावा काफी संख्या में लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। इलाके से पानी को बाहर निकालने के लिए 80 डैम खोल दिए गए हैं। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर बाढ़ का पानी भर जाने के कारण शनिवार तक के लिए विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया है। जलभराव के चलते रेल और सड़क परिवहन भी ठप हो गया है। केरल सीएमओ ने ट्वीट कर पीड़ितों की मदद के लिए लोगों से डोनेटशन देने की अपील की है। वहीं, पीएम मोदी भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना हो रहे हैं।