चक्रधरपुर। तीसरी सोमवारी को झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के पानपोश स्टेशन के पास एक ही परिवार के चार कांवरियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि सभी भिलाई के रहनेवाले थे और ओड़िशा के घोघर धाम में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने कांवर लेकर निकले थे। इसी दौरान ब्राह्मणी नदी में जल लेकर रेलवे ब्रिज पार करते समय चारों कांवरिये मुंबई-हावड़ा मेल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये। तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इसी दौरान दो कांवरिये नदी में गिर गये। एक कांवरिया जख्मी हो गया। इलाज के दौरान राउरकेला सरकारी अस्पताल में जख्मी कांवरिया ने दम तोड़ दिया। देर शाम तक शवों को निकालने का प्रयास जारी था। एक शव को बाहर निकाल लिया गया है। बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है इस कारण शवों को निकालने में परेशानी हुई। इधर, मुख्यमंत्री सीएम रघुवर दास ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक भिलाई के रहनेवाले थे और ओड़िशा के घोघर धाम में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने कांवर लेकर निकले थे।

मृतकों के नाम :
रामवृक्ष नीलेश दास(50)-पिता
यमुना नीलेश दास(32)- बेटी
नीलेश निखिल दास(32)- दामाद
लकी नीलेश दास(15)-नाती

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version