बोकारो। प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बोकारो चास के सोलागीडीह के भवानीपुर साइड निवासी विजय कुमार महतो ने रविवार रात्रि को अपने घर में पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व विजय ने मोबाइल में आॅडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें रांची की रहने वाली अपनी प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है। आॅडियो रिकॉर्ड में उसने कथित प्रेमिका द्वारा करीब दस लाख रुपये ऐंठने की जानकारी भी दी है। चास पुलिस ने विजय के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया।
क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक सोलागीडीह चास का रहनेवाला अदालत महतो का पुत्र 34 वर्षीय विजय कुमार महतो रांची में रहकर पिछले दस वर्षों से एक छोटी सी दुकान खोलकर अलमीरा बनाने का काम करता था। उसकी शादी दस वर्ष पूर्व फूल कुमारी के साथ हुई थी और चार माह पूर्व एक लड़की भी हुई थी, लेकिन रांची में रहने के दौरान एक युवती के साथ वह संपर्क में आया और फिर उसके साथ उसकी मित्रता बढ़ती चली गयी। बताया जा रहा है कि उसने उस कथित प्रेमिका के साथ शादी कर ली थी, लेकिन इस बात की जानकारी चास में रहनेवाले परिवार को नहीं थी, जिसकी तसवीर भी अब सामने आ रही है। इस तसवीर में कथित प्रेमिका संगीता सिंदूर लगाये विजय के साथ है।
मानसिक रूप से परेशान था शख्स : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार शाम विजय अपने घर पहुंचा, तो वह मानसिक रूप से काफी परेशान था, लेकिन वह बिना किसी को कुछ बोले अपने कमरे में चला गया। घरवालों ने सोचा, बाहर से आया है, तो वह आराम करने जा रहा है। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आया, तो उसके चाचा छत पर गये और उन्होंने आवाज दी। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो अन्य लोग पहुंचे और उन्होंने दरवाजा तोड़ा, तो विजय को पंखे से झूलता पाया। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसे उतारा, लेकिन तब तक विजय की मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी फूल कुमारी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का हाल बुरा है। घटना की जानकारी स्थानीय वार्ड पार्षद ने थाना को दी और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। पिता का कहना है कि रांची में क्या हुआ, अब तो मोबाइल जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले का खुलासा होगा।