गढ़वा। पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का फर्जी नाम से खाता खोलकर लाखों रुपये गबन करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चिनियां प्रखंड कार्यालय में सहायक के पद पर पदस्थापित प्रभा शंकर दुबे और बरडीहा प्रखंड के कस्टमर सर्विस प्वाइंट, सीएसपी संचालक अकरम रजा शामिल हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार जांच के क्रम में और भी कई लोगों के नाम सामने आयेंगे। चर्चा है कि दोनों को इस कार्य में सहयोग करने के आरोप में एक कथित समाजसेविका को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। समाचार के अनुसार प्रभा शंकर दुबे तथा सीएसपी संचालक अकरम रजा पीएम आवास योजना के लाभुक का फर्जी बैंक खाता खोलकर पासवर्ड और यूजर नेम का उपयोग करते हुए राशि की निकासी करते थे। मामले के प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने प्रभा शंकर दुबे को निलंबित कर दिया था। इस मामले की जांच के लिए पीएम आवास के लाभुकों के किश्त की राशि में हेराफेरी करने के मामले में संज्ञान लेते हुए अप्रैल के प्रथम सप्ताह में रांची से तीन सदस्यीय टीम गढ़वा पहुंची थी। जांच में इनके साथ कांडी और बरडीहा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा भी शामिल थे। टीम के सदस्यों ने कांडी प्रखंड के आदर एवं बरडीहा प्रखंड के घटहुआ कला और चटनिया गांव के लोगों से बातचीत की थी। जिनके बैंक खाते में पीएम आवास की राशि भेजी गयी थी। इनसे उनका बयान भी लिया गया था। साथ ही कांडी स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से भी टीम के सदस्यों ने बैंक खाता खोलने और अन्य नियमों के बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों ने 200 लाभुकों की किश्त में हेराफेरी की गयी है । सूत्रों के मुताबिक इस प्रकार के पीएम आवास के लाभुकों के किश्त की राशि में हेराफेरी का मामला सिर्फ गढ़वा ही नहीं बल्कि पलामू, लातेहार, दुमका, पाकुड़ और उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न जिलों से जुड़ा है। इन लोगों पर विभिन्न जिले के लाभुकों के किश्त की राशि गढ़वा के अलग अलग लोगों के खाते में डालकर राशि की निकासी कर लिए जाने का आरोप है।
पीएम आवास योजना में फर्जी लाभुक बन डकारे लाखों रुपये, दो कोे जेल
Related Posts
Add A Comment