दुमका। डीजीपी डीके पांडेय ने दुमका में सशस्त्र सीमा बल के विजयपुर स्थित कैंप में आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। मौके पर अधिकारी और जवानों का हौसला बढ़ाते हुए डीजीपी ने नक्सलियों को उनकी भाषा में जवाब दिया। कहा कि विकास को रोकने वालों को 6 इंच छोटा कर देंगे। झारखंड पुलिस 2018 के दिसंबर तक नक्सलवाद मुक्त झारखंड के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए झारखंड पुलिस दृढ़ संकल्पित है।

माओवादी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा:

डीजीपी ने कहा कि हौसले, दिलेरी और बहादुरी का जो नमूना दुमका में एसएसबी ने पेश किया है, इसमें कोई शक नहीं है कि नक्सलमुक्त झारखंड का संकल्प 2018 में ही पूरा हो जायेगा। कहा कि माओवादी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। माओवादी राज्य को विकास के पथ पर नहीं जाने देते हैं। बच्चों की शिक्षा को बाधित करते हैं, उन्हें पकड़ कर जंगल ले जाकर नक्सली बनाते हैं। ऐसे माओवादी भारत के संविधान, राज्य, समाज, एसएसबी और झारखंड पुलिस के दुश्मन हैं।

जवानों को बहादुरी के लिए किया गया सम्मानित:

डीजीपी ने कहा कि भारतीय संविधान की रक्षा के लिए माओवादियों से युद्ध करेंगे। आवश्यकता है कि हमारी जिस टीम ने यहां नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह अपने अनुभवों को झारखंड के दूसरे जगहों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही टीमों के साथ भी बांटे। समारोह में डीजीपी ने दुमका के एसपी किशोर कौशल और एसएसबी के समादेष्टा परीक्षित सहित कुल 36 जवानों को अदम्य बहादुरी को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया।
ये पुलिस अधिकारी थे मौजूद: एडीजी विशेष शाखा अनुराग गुप्ता, आइजी आशीष बत्रा, डीआइजी साकेत कुमार सिंह, एसएसबी आइजी संजय कुमार, एसएसबी डीआइजी सुमित जोशी, एसपी किशोर कौशल एवं एसएसबी कमांडेंट परीक्षित की उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह 28 जुलाई 2018 को गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कछुआकांदर के जंगली पहाड़ी एवं दुर्गम इलाके में हुई नक्सलियों से मुठभेड़ टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। टीम का नेतृत्व आसिस्टेंट कमांडेंट नरपत सिंह कर रहे थे।

ये पुलिसकर्मी हुए सम्मानित:

पुरस्कार प्राप्त करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों में एसपी किशोर कौशल, एसएसबी कमांडेंट परीक्षित, असिस्टेंट कमांडेंट नरपत सिंह, गोपीकांदर थाना के एएसआइ योगेश्वर उरांव, बटालियन एचसी प्रदीप कुमार, भीम सिंह, जवान असीम टोप्पो, संदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जवान जसमुद्दीन शेख, जवान गणेश सिंह राणा, अमरेंद्र सिंह, एएसआइ योगेश्वर उरांव, एचसी प्रदीप कुमार, भीम सिंह, सुनील कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, दुलाल गोराई, श्यामनारायण ठाकुर, अमरेंद्र सिंह, गणेश सिंह राणा, असीम टोप्पो, मुस्ताक अहमद, बोकदा, योगेंद्र कुमार, श्याम सिंह मेड़, हरीश राम, कदम अभय, जुटार सिंह, सोनू कुमार, भोषले हर्षद, अब्दुल रहमान, संदीप कुमार, केनाराम हलधर, आलोक राय एवं जसमुद्दीन शेख सहित अन्य सम्मानित हुए

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version