मरकच्चो। नवलशाही थाना क्षेत्र के मरकच्चो-बरियारडीह मुख्यमार्ग स्थित करमाटोली के समीप बिना नंबर की महेन्द्रा पीकअप एवं स्प्लेंडर प्लस (डब्लूबी 01यू/2488) बाइक में बीती रात लगभग 8 बजे सीधी टक्कर हो जाने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान लालूडीह निवासी कैलाश साव के 30 वर्षीय पुत्र दिनेश साव के रूप में हुई है। दुर्घटना के समय मौके पर रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार शाहा उधर से गुजर रहे थे। ग्रामीणों के सहयोग से बाइक चालक को गंभीर हालत में देख इलाज के लिए अपनी कार से मरकच्चो उप स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां चिकित्सक नहीं रहने के कारण प्राथमिक इलाज नहीं हो पाया। परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा उन्हें कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। जिसे समझा बुझाकर समाप्त किया गया।