रांची. बरियातू थाना क्षेत्र के नया टोली में गुरुवार देर रात चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह लाश को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से इस संबंध में पूछताछ की। साथ ही मृतक की भी तलाशी ली। इस दौरान मृतक की पहचान डब्ल्यू मुंडा के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि मृतक रात को अपने किसी दोस्त के बर्थडे पार्टी में गया था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा कि वहीं रूक गया होगा। लेकिन शुक्रवार सुबह मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर उसकी लाश पाई गई।

दोस्तों से पुलिस कर रही पूछताछ

बरियातू पुलिस ने इस संबंध में बर्थडे पार्टी में शामिल मृतक के तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version