पटना : राजधानी स्थित अधिवेशन भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों से बलात्कार के मामले में पहली बार अपनी बात रखी. उन्होंने घटना से शर्मसार होने की बात कही. साथ ही कहा कि मामले की जांच सीबीआई कर रही है. उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने राजधानी स्थित अधिवेशन भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत करने के मौके पर उन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों से बलात्कार के मामले में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में ऐसी घटना घट गई कि हम शर्मसार हो गये. सीबीआई जांच कर रही है. हाईकोर्ट इसकी निगरानी करे. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने अटार्नी जनरल से सलाह मांगी है. साथ ही कहा कि मैं सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी के प्रति कोई उदारता नहीं दिखाई जायेगी. दोषी पाये गये सभी लोगों को गंभीर रूप से दंडित किया जायेगा.