रांची. कांके थाना क्षेत्र के बुकरु चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच से गुरुवार को 5 अपराधियों ने करीब 4 लाख 29 हजार 75 रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने बैंक स्टाफ को बंधक बना इस घटना को अंजाम दिया। डकैती की सूचना के बाद पुलिस बैंक पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। अपराधी अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए।
ब्रांच मैनेजर के गले से लूट ली सोने की चेन : सभी डकैत हथियार से लैस थे। बैंक में घुसते ही उन्होंने कैशियर और अन्य कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद कैश काउंटर खोलने का दबाव डालने लगे। डकैतों ने विरोध कर रही ब्रांच मैनेजर सुभागिनी कुमारी के गले से सोने की चेन लूट ली तथा उन पर हथियार तान दिया। अपराधियों ने सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। इसके बाद एक अपराधी कैश काउंटर में घुसा और वहां रखे 4 लाख 29 हजार 75 रुपए निकाल लिया। फिर आराम से सभी अपराधी बैंक से बाहर निकल गए। घटना के समय कोई गार्ड बैंक में नहीं था।