बीजिंगः चीन में ऑनलाइन विवादों का निपटारा करने के लिए इंटरनेट अदालतों का गठन किया जा रहा है। सरकारी नियूज एजैंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में बनने वाली इस पहली अदालत के लिए कल बीजिंग नगरपालिका की जन महाधिवेशन की 15वीं स्थाई समिति के सत्र में मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है।

सत्र में 50 साल के झांग वेन को मुख्य न्यायाधीश व 40 अन्य लोगों को न्यायाधीश नियुक्त किया गया। बीजिंग के साथ ही गुआंगझोउ प्रांत में भी एक इंटरनेट अदालत की योजना है। चीन में पिछले साल अगस्त में हांगझोउ में पहली इंटरनेट अदालत स्थापित की थी।रिपोर्ट के अनुसार इस अदालत में न्यायाधीशों की औसत उम्र 40 साल और संबंधित क्षेत्रों में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है जबकि 75 प्रतिशत स्नातक हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version