धनबाद। खुद पर गोली चलाने का ड्रामा कर झरिया के आधा दर्जन युवकों को फंसाने की कोशिश में कांग्रेस के धनबाद नगर अध्यक्ष बैभव सिन्हा को जहां अपने ही बुने जाल में फंस जाने की बात सिटी एसपी पीयूष पांडेय कह रहे हैं। वहीं बैभव सिन्हा की पत्नी और मां ने पुलिस पर ही षड्यंत्र के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। बैभव की पत्नी और मां ने एसपी पीयूष की कार्रवाई और मीडिया को दिये बयान पर पलटवार करते हुए पूछा है कि सिटी एसपी बतायें कि जब वे गुरूवार को दिनभर केंद्रीय कोल सचिव डॉ. इंद्रजीत के काफिले में सामिल रहे फिर उन्होंने कब और कैसे अनुसंधान कर लिया और महज घटना के तीन घंटा में जांच परख कर बैभव को दोषी साबित कर दिया। शुक्रवार को वैभव सिन्हा की पत्नी अर्चना सिन्हा ने प्रेस कॉन्फें्रस का आयोजन कर मीडिया के सामने कई तथ्यों को रखा, फोटोग्राफ दिखाया और पुलिस पर साजिश के तहत वैभव को फंसाने का आरोप लगाया। प्रेस वार्ता में वैभव सिन्हा की मां, उनकी भाभी मौजूद थी। वैभव सिन्हा की पत्नी अर्चना सिन्हा ने कहा कि कोई भी अपनी आईडी या पेपर लेने के लिए 12 लोगो से क्यों आयेगा? कहा कि वैभव घर मे थे, हल्ला सुना तो घर से दौड़ते निकले और घटना घटी। उन्होंने कहा कि अगर वैभव को किसी से रंजिश होती तो वो घर पर बुला कर क्यों मारपीट करते, कहीं बाहर नही करते। पुलिस को अपने घर बुला कर पिस्टल कौन देता है। घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया और पुलिस बैभव को ही आरोपी बना जेल में डाल दिया। श्री अर्चना ने मोबाइल से युवकों का फोटो दिखाते हुए कहा कि फोटो में साफ दिख रहा है कि लड़के अपने फेस को छुपा रहे हैं, जबकि पुलिस बुरी तरह मारपीट लहूलुहान की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बयान को बदल दिया है। सीसीटीव कैमरा को लेकर कहा कि दो सप्ताह से सीसीटीवी कैमरा बंद है। वैभव की पत्नी ने बताया कि 16 तारीख को लड़का रेस्टोरेंट में आया था लड़की के साथ और कुछ गलत कर रहा था। उस पर वेटर ने मना किया। लेकिन उसने वेटर को डांट कर भगा दिया। वेटर ने वैभव सिन्हा को बताया उंसके बाद वैभव ने उन दोनो को डाटा ओर कहा यहां ये सब करना मना है। अपने गार्जियन को बुलवाओ और उसका आइडी कार्ड ले लिया तथा उनदोनो को जाने दिया।
वैभव के आवेदन पर भी प्राथमिकी दर्ज : बैभव सिन्हा के लिखित शिकायत पर शाहिद इराकी, तालिब आलम उर्फ तालिब चौधरी, शोएब हुसैन, सलमान गद्दी, निमेश सिंह नाहोदा के विरुद्ध मारपीट, एक लाख रुपये रंगदारी मागने और जानलेवा हमला करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि पुलिस ने देर शाम तक हिरासत में लिए गए इन छह आरोपियों को जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश नहीं किया।
कोई भी कांग्रेस के नेता नहीं आये मिलने
वैभव की घटना के बाद कोई भी कांग्रेस के नेता नही आये मिलने। बैभव की पत्नी ने कहा कि वैभव धनबाद में लोकप्रिय हो रहे थे। यह किसी को अच्छा नही लगा। कहा की वैभव बीजेपी तथा कांग्रेस के नजरो में चढ़े हुए थे। यह सब साजिश के तहत किया गया है। अर्चना ने बताया कि वैभव सिन्हा पीएम के सिंदरी दौरे के दिन पुलिस के आदेशों का पालन नही किया था, तब से पुलिस के नजरो में चढ़े हुए थे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कारखाना उद्घाटन के लिए जब सिंदरी आये थे उस समय पुलिस ने आदेश दिया था कि कोई भी काला कपड़ा नही पहन कर निकलेगा। लेकिन वैभव ने काला कपड़ा पहना था, उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर के ले गई थी। वैभव की पत्नी ने कहा कि हमलोग कांग्रेस में शुरू से जुड़े हुए है और आज जब सहायता मांगी जा रही है तो कोई भी नेता फोन नही उठा रहे है और न ही कोई मिलने आया है। उन्होंने कहा कि हमलोग लड़ाई लड़ेंगे। हमलोग शुरू से लड़ाई लड़ते आये है। अब हमलोग चुप नही बैठेंगे।
वैभव गये जेल : फर्जी हमला कांड में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता बैभव सिन्हा और उनके दो समर्थक राहुल दुबे और विकाश दुबे को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। जेल भेजे जाने से पहले सभी की मेडिकल जांच कराई गई, जबकि हमला करने के आरोप में पकड़े गए छह युवकों को अभी थाने में ही रखा गया है। जब मेडिकल जांच के लिए वैभव सिन्हा को अस्पताल ले जाया जा रहा था, उस वक्त काफी संख्या में एक समुदाय के लोग जुटे थे। इन लोगों ने वैभव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मामले में पुलिस ने बैभव समेत चार नामजद तथा आधा दर्जन से अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी की है। बैभव समेत सभी आरोपितों पर तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है। एक मामले में वादी पुलिस है, जिसमें बैभव समेत उपरोक्त आरोपितों पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरा मामला पीड़ित झरिया निवासी शाहिद इराकी के बयान पर दर्ज किया जा रहा है। पिस्टल दिखाकर धमकी देने, 20 हजार रुपए रंगदारी मांगने, जान मारने की नियत से मारपीट करने और मोबाइल व आधार कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस छीनने के मामले में एफआईआर की जा रही है। तीसरी एफआईआर उस लड़की के बयान पर दर्ज होगी, जो 16 अगस्त को शाहिद इराकी संग टेस्ट आॅफ एशिया रेस्टूरेंट गई थी। उसने छेड़खानी व धमकी का आरोप लगाया है।