न्यू यॉर्क : अमेरिका का जेफरी ऐप्स्टेन नाम का एक अरबपति न्यू यॉर्क की जेल में मृत पाया गया है। पुलिसकर्मियों ने इसमें आत्महत्या की आशंका जताई है। ऐप्स्टेन सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप में जेल में बंद था। सूत्रों का कहना है कि मौत से पहले ऐप्स्टेन को सूइसाइड वॉच पर भी नहीं रखा गया था। दो कानून प्रवर्तन ने बताया कि 66 वर्षीय ऐप्स्टेन ने खुद को फांसी लगा ली। मैनहैटन के मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर (एमसीसी) में सुबह करीब 6:30 (स्थानीय समय) उन्हें जमीन पर गिरा हुआ पाया गया। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने ऐप्स्टेन को जेल सेल में बेसुध हालत में पाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी गले पर निशान था। ऐसे में यह आत्महत्या या उत्पीड़न का मामला हो सकता है। यूएस अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने ऐप्स्टेन की कस्टडी में हई मौत की जांच की मांग की है। बार ने कहा, ‘ऐप्स्टेन की मौत से कई गंभीर सवाल खड़े होते हैं, जिनका जवाब दिया जाना चाहिए।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version