रांची। रांची में मजदूर बनकर रह रहे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के एक उग्रवादी सुदाय सिंह उर्फ सदानंद को पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। वह तुपुदाना ओपी (पुलिस आउटपोस्ट) इलाके के पुराना हुलहुंडू स्थित एक क्रशर के पास किराए के मकान में छुपकर रह रहा था। इसकी सूचना जब तुपुदाना ओपी प्रभारी तारीक अनवर को मिली, तो वे दलबल के साथ हुलहुंडू स्थित उस किराए के मकान पर पहुंचे, जहां वह रहता था।
इसके बाद पुलिस ने चारों ओर से मकान को घेरकर सदानंद को दबोच लिया। साथ ही उसकी मां और प्रेमिका को भी पकड़ लिया। बताया गया कि सदानंद के साथ तीन और उग्रवादी रहते थे। वे काम करने के लिए बाहर गए हुए थे। उन्हें जैसे ही सदानंद के पकड़े जाने की सूचना मिली, वे सभी फरार हो गए। इधर, पुलिस ने पूछताछ के बाद सदानंद की मां और प्रेमिका को छोड़ दिया। उसकी प्रेमिका काफी दिनों से उसके साथ रहती थी, लेकिन उसने उससे शादी नहीं की थी। पुलिस के अनुसार सदानंद सरायकेला-खरसावां इलाके में सक्रिय कुख्यात उग्रवादी महाराज प्रमाणिक के दस्ते में था।
वह सरायकेला में रहकर उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस की दबिश पडऩे पर वहां से भागकर वह जीदन गुडिय़ा दस्ते से जुड़ गया। इसके बाद वह तुपुदाना इलाके के पुराना हुलहुंडू में छुप कर रहने लगा। सदानंद मूल रूप से रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के कोकाडीह चोकाहातू का रहने वाला है। छापेमारी टीम में तुपुदाना ओपी प्रभारी तारीक अनवर, एएसआइ सत्येंद्र सिंह और एसएसबी के जवान शामिल थे।