पेजावर मठ ने केंद्र सरकार के समक्ष देशभर की गौशालाओं के प्रबंधन के लिए 200 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है।
उडुपी स्थित गोवर्धन गिरि ट्रस्ट के अध्यक्ष और पेजावर मठ के स्वामी विश्वरुपन्ना तीर्थ स्वामी ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में उक्त राशि को मंजूर करने की अपील की गई है। साथ ही कहा गया है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने देश भर की गौशालाओं को प्रभावित किया है।
उन्होंने कहा कि गौशालाओं के रखरखाव के लिए न्यूनतम 200 करोड़ रुपये निर्धारित किए जाने चाहिए। पिछले कुछ महीनों में कोरोना महामारी ने देश के सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है। देश के विभिन्न हिस्सों में कई गौशालाएं चलाई जाती हैं।
इन गौशालाओं का प्रबंधन पूर्व में दानदाताओं द्वारा प्रदान की गई सहायता के कारण संभव था। अब सभी क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले कोरोना महामारी के कारण दान कम हो गया है। पिछले दो महीनों में हुई भारी बारिश ने चारे के संग्रह को भी प्रभावित किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में केंद्र सरकार को देश भर की गौशालाओं के प्रबंधन के लिए न्यूनतम 200 करोड़ रुपये की घोषणा करनी चाहिए, जिससे मवेशियों के संरक्षण में मदद मिलेगी।