दयानंद राय
रांची। विधानसभा के नये भवन के निर्माण में बरती गयी गड़बड़ी एक बार फिर सामने आयी है। इस भवन की दूसरी मंजिल पर अवस्थित लाइब्रेरी की फॉल्स सीलिंग गुरुवार को गिर गयी। यह फॉल्स सीलिंग भवन के गुंबद में लगायी गयी थी। घटना में जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन राज्य के इस गौरवशाली भवन के निर्माण में क्या खेल हुआ है, यह सामने आ गया। विधानसभा के इस भवन का निर्माण रामकृपाल कंस्ट्रक्शन ने किया है। पिछले साल प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था।
घटना की लीपापोती
विधानसभा लाइब्रेरी की फॉल्स सीलिंग टूटने के बाद रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के कर्मियों ने मामले की लीपापोती की कोशिश की। उन्होंने न तो विधानसभा के अधिकारियों की इसकी सूचना दी और न ही भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों को। टूटी हुई फॉल्स सीलिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसकी मरम्मत कर दी गयी।
अधिकारियों संग अभियंता प्रमुख ने लिया जायजा
फॉल्स सीलिंग गिरने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख और अन्य अभियंताओं की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। अभियंता प्रमुख करीब साढ़े चार बजे वहां पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही नयी फॉल्स सीलिंग लगाये जाने का काम भी देखा। इस दौरान रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के कर्मियों ने उन्हें बताया कि लाइब्रेरी की छत में बनी डोम में बारिश के कारण पानी का सीपेज हो गया। इससे जिप्सम की फॉल्स सीलिंग भीग कर भारी हो गयी और टूट कर गिर गयी।
दीवार में पड़ी हैं दरारें
नयी विधानसभा की लाइब्रेरी में घटिया काम का परिचय दीवार में आ रही दरारें भी दे रही थीं। हालांकि इन दरारों को देखने के बाद वहां काम करा रहे रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों ने इसे भरने का निर्देश दिया।