हत्या में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार

आजाद सिपाही संवाददाता
तमाड़। तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव में पिछले सोमवार को दिन दहाडेÞ वकील मनोज कुमार झा की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने एक सप्ताह बाद सोमवार को इस हात्याकांड का खुलासा कर दिया और पांच अपराधियों को जेल भेज दिया। हालांकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। एसएसपी रांची ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वकील मनोज कुमार झा संत जेवियर कॉलेज प्रबंधन की ओर से रड़गांव में 14 एकड़ जमीन संबंधी कार्यों की देखभाल करते थे। उस जमीन पर अपराधी अफसर आलम उर्फ छोटु उर्फ लंगड़ा अपने अन्य सहयोगियों के साथ दावा करता था। न्यायालय द्वारा उक्त जमीन में संत जेवियर कॉलेज के पक्ष में फैसला दिया था। अपराधी अफसर आलम कुछ अन्य स्थानीय अपराधियों के साथ वकील मनोज कुमार झा की हत्या की योजना बनायी। जिससे रास्ता साफ हो जाये औरतब उक्त जमीन को बेचकर हम सभी आपस में पैसा का बंटवारा कर लेंगे। गिरफ्तार अपराधी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस कांड के बाद एस एस पी रांची के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम द्वारा डीएसपी बुंडू के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया। बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य स्थानों पर छापामारी कर घटना में शामिल अपराधी सोनु अंसारी, संजीत मांझी, रिजवान अंसारी और सकिल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन लोगों से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, एक बोलेनो कार, एक मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है। हत्या के बाद अपराधी अफसर आलम ने हथियार के बल पर उक्त कार को ले लिया और जमशेदपुर में छोड़कर फरार हो गया था। इस अभियान में डीएसपी बुंडू अजय कुमार नीरज कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार, थानेदार बुंडू प्रेम प्रकाश, थानेदार तमाड़ मुकेश हेमरोम, थानेदार सोनाहातु विष्णु कांत, थानेदार दशमफाल रविशंकर, थानेदार पिठोरिया सुर्यकांत, ओपी प्रभारी राहे मनीनदर शर्मा, तमाड़ थाना दीपक कुमार सिंह, यशवंत कुमार, दीपक कुमार, पवन कुमार, शाजिद खा, रामाशंकर सिंह शाह, फैजल बलेनदर कुमार के अलावे सशस्त्र बल शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version