नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को अनिश्चितकाल तक स्थगित होने के बाद विभिन्न दलों के नेताओं ने अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहे।

संसद भवन स्थित लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में बिरला और प्रधानमंत्री मोदी के ठीक सामने के सोफे पर सोनिया गांधी और सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बैठे नजर आए। तृणमूल कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, वाईएसआर कांग्रेस के नेता भी इस दौरान मौजूद रहे। यह बैठक सत्र की समाप्ति के बाद होने वाली शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है।

इस दौरान बिरला ने सभी नेताओं से बहस और चर्चा को प्रोत्साहित करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह लोगों की सेवा करने का एकमात्र तरीका है। मानसून सत्र की तय अवधि से ठीक दो दिन पहले आज लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

सत्र के दौरान विपक्ष ने पेगासस जासूसी मामला, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों, कोरोना और कृषि कानूनों समेत कई मुद्दों को लेकर विरोध किया। विपक्ष ने सरकार पर बिना चर्चा के विधेयकों को पारित करने का आरोप भी लगाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version