बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक साल से ज्यादा का समय गुजर गया है। बावजूद इसके भी एक्टर की यादें फैंस और उनके परिजनों के दिलों में जिंदा है। अक्सर एक्टर की फैमिली पोस्ट कर उन्हें याद करती देखी जाती है। ऐसा ही नजारा रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) के मौके पर भी देखने को मिला है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) एक खास तस्वीर पोस्ट कर इमोशनल होती दखी गई हैं।
22 अगस्त को पूरा देश भाई-बहन के प्यार का पावन त्यौहार रक्षाबंधन सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर श्वेता को भी अपने भाई की याद सता रही है। सुशांत की बहनों के लिए ये दूसरा रक्षाबंधन है, जो वो अपने भाई के बिना मना रही हैं। इस बात ने श्वेता को फिर से बेहद निराश किया है। लेकिन एक्टर की याद में बहन ने एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है। जिसे देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं और कमेंट कर उन्हें हिम्मत देते देखे जा रहे हैं।
श्वेता ने अपनी और सुशांत की तस्वीर को साझा करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है। जिसके मुताबिक,’लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे। #गुड़ियागुलशन।’ इस फोटो में श्वेता व्हाइट और पिंक कलर की फ्रॉक पहने आगे खड़ी होकर हंसती देखी जा रही हैं। तो वहीं, सुशांत को ब्लैक डेनिम पैंट और मल्टीकलर की टीशर्ट पहने पीछे खड़े होकर मुस्कुराते देखा जा सकता है।
श्वेता के जरिए शेयर की गई उनकी और सुशांत की बचपन की फोटो को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 93 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही एक बार फिर एक्टर के फैंस इमोशनल होते नजर आए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’मिस यू सुशांत, हम आपको कभी नहीं भूलेंगे…आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा हैं…आपने मिलियन दिलों को जीता है साथ ही आप एक इंस्पिरेशन हो।’ दूसरे ने एक शायरी के जरिए एक्टर की याद में लिखा है,’रूह से जुड़े रिश्तों पर फरिश्तों के पहरे होते है। कोशिशें कर लो तोड़ने की ये और भी गहरे होते हैं।’ बाकी फैंस भी मिस यू सुशांत लिखते हुए हार्ट और लव वाले इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं।