रांची। चतरा जिले में एक तरफा प्यार में 17 वर्षीय नाबालिग युवती काजल को संदीप नाम के मनचले युवक ने एसिड अटैक कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. काजल का इलाज रिम्स के बर्न वार्ड में चल रहा है. काजल के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स पहुंचे.
अंकिता-काजल के साथ हुई घटना मर्माहत करने वाली
घटना पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगी. आदमी इतना क्रूर हो जाएगा यह समझ से परे है. बच्ची पर एसिड अटैक हुआ है और वह बुरे हाल में है. अंकिता और काजल के साथ हुई घटना मर्माहत करने वाली है. ऐसे दोषियों को फांसी की सजा देनी चाहिए.
रांची उपायुक्त से स्वास्थ्य मंत्री ने की बात
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची उपायुक्त से काजल के मुद्दे पर फोन पर बात की.। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिया है कि यदि जरूरत पड़े तो पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए एअरलिफ्ट कर बाहर भेजें. ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कीजिए.
काजल के इलाज के लिए टीम का गठन
बन्ना ने कहा कि इस मामले में न्यायालय से समय बद्ध तरीके से स्पीडी ट्रायल करवा कर दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि रिम्स चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में काजल के इलाज के लिए टीम का गठन किया गया है. टीम में सर्जरी विभाग के एचओडी, प्लास्टिक सर्जरी विभाग की एचओडी और नेत्र विभाग के एचओडी शामिल है. इलाज करने वाले डॉक्टर काजल के स्वास्थ्य का हर 12 घंटे पर अपडेट स्वास्थ्य मंत्री को देंगे