दुमका। अंकिता हत्या मामले की जांच के लिए रांची से फॉरेंसिक साइंस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम दुमका पहुंची है. टीम अंकिता के घर पहुंची. 10 सदस्यीय वाली यह टीम सभी चीजों की बारीकी से जांच कर रही हैं.टीम के द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है. खासतौर पर शाहरुख ने जिस खिड़की से अंकिता पर पेट्रोल डाला था और आग लगाई थी. उस जगह की बारीकी से जांच हो रही है. पूरे स्पॉट के फिंगरप्रिंट को कलेक्ट किया जा रहा है
एडीजी और आईजी ने ली घटना की जानकारी
एडीजी मुरारी लाल मीणा और आईजी असीम विक्रांत मिंज मंगलवार को अंकिता के घर पहुंचे और पिता से घटनाक्रम की सारी जानकारी ली है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने दोनों अधिकारियों को सोमवार को मामले की जांच के लिए दुमका भेजा था. वहीं सोमवार रात तक पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच के सुपरविजन की जिम्मेदारी एसपी अंबर लकड़ा को सौंप दी है.