रांची। बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे. भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राजद कार्यकतार्ओं ने उनका स्वागत किया. उसी दौरान तेजप्रताप यादव से मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि क्या बिहार मंत्रिमंडल में मिले पद से आप संतुष्ट हैं. इस सवाल पर तेज प्रताप ने जवाब नहीं दिया. चुप्पी साध कर अपनी गाड़ी में सवार होकर राजकीय अतिथिशाला के लिए रवाना हो गए. ऐसी खबर है कि तेजप्रताप का रांची दौरा यूं ही नहीं है. बल्कि तेजप्रताप रांची कोर्ट में एक केस की सुनवाई के लिए आए हैं. कहा जा रहा है कि तेजप्रताप बुधवार को कोर्ट जाएंगे और उसके बाद फिर पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version