हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड की सिरमा पंचायत की एक युवती सुमन कुमारी को अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ युवकों द्वारा उठक-बैठक कराने के मामले में बड़कागांव थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताते चलें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक युवती को घर से निकाल कर भरी समाज में उठक बैठक करायी और थप्पड़ मारा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । गुरुवार देर रात करीब 8:00 बजे दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। इस बाबत युवती सुमन कुमारी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि सिरमा पंचायत के मुखिया के पुत्र हाफिज फिरोज, मो नसीम और मो सजीबुल्लाह ने हमारे घर में अचानक से घुसकर गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया है। आवेदन में कहा गया है कि वे जबरन धर्म परिवर्तन भी करने की बात कर रहे थे। बताते चलें कि सिरमा गांव में मात्र एक-दो घर ही हिंदू परिवार है, पीड़िता अपनी विधवा मां, बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ वहां रहती है।

पंचायत बैठा कर पीड़िता को किया दोषी करार, परिवार है दहशत में, कर सकता है पलायन

वायरल वीडियो के आधार पर बताया जाता है कि 10 अगस्त की रात पंचायत बुला कर युवती को उठक-बैठक करायी गयी। इसके पूर्व पंचायत में उसे एक वीडीओ वायरल करने का दोषी करार दिया गया था। कहा गया कि वीडियो वायरल होने से उन्हें ठेस पहुंची है। कहा जा रहा है कि उस वीडियो में कुछ युवक पाकिस्तान का झंडा थामे हुए हैं। जबकि युवती का कहना है कि वीडियो उसने वायरल नहीं किया है। आरोप लगा कर बैठक में उसे थप्पड़ मारा गया और जलील भी किया गया। इसको लेकर पीड़ित परिवार काफी दहशत में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version