रांची। मनी लॉन्ड्रिंग केस में सजा काट रहे निलंबित आइएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार सिंह की जमानत याचिका पर इडी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। सीए सुमन कुमार सिंह की ओर से रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शंभू अग्रवाल और प्राची अग्रवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के विशेष कोर्ट में पक्ष रखा। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान इडी की ओर से एक बार फिर समय मांगा गया, जिस पर सुमन के अधिवक्ता ने आपत्ति दर्ज करायी। इसके बाद कोर्ट ने इडी को अगली सुनवाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई 31 अगस्त को होनी है। तब तक अगर इडी जवाब दाखिल नहीं करता है, तो उसे मौखिक रूप से ही बहस करनी होगी।

5 मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

इडी ने 5 मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद इडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गयी, जिसमें इडी को बेहिसाब पैसे और आय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके अलावा कई जिलों के डीएमओ के खिलाफ मिले सबूतों की जांच चल रही है। गौरतलब है कि इडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी। इस केस में पिछले दिनों इडी ने कोर्ट में 5000 पन्नों की चार्ज शीट जमा कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version