रांची। राजधानी के रातू रोड से पिस्का मोड़ तक बन रहे फ्लाईओवर को लेकर प्रशासन और एनएचएआई की टीम ने शनिवार को कार्रवाई की। ओटीसी से पिस्का मोड़ तक तकरीबन 500 से भी ज्यादा दुकानों को तोड़नेमें लगी रही। समाचार लिखे जाने तक लगभग 200 दुकान से अधिक तोड़ी जा चुकी थी। दुकान मालिकों को मुआवजा मिल चुका है मगर रेंट पर चला रहे छोटे बड़े तकरीबन 500 दुकानदारों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें कुछ दिन पहले ही नोटिस मिला था मगर शुक्रवार शाम को अचानक दुकान खाली करने का आदेश मिला। इसके बाद शनिवार को प्रशासन की टीम पहुंचकर सभी दुकानों को बुलडोजर से तोड़ने लगी। दुकानें तोड़ने का सिलसिला जारी है।
कार एसेसरीज दुकान संचालक शिवम सोनी ने बताया कि अचानक प्रशासन की कार्रवाई से उन्हें सामान निकालने का मौका नहीं मिला। 50-60 हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया। दुकान के साथ फर्नीचर भी तोड़ दिया गया। मकान मालिकों को मुआवजा मिल चुका है, मगर बरसात में हम लोग कहां जाएंगे ? 500 से अधिक दुकानदारों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है।