रामगढ़। जिले के जिस सदर अस्पताल में विधायक को वीआईपी ट्रीटमेंट मिला, वहां एक गरीब दंपत्ति को इलाज कराने के लिए वीडियो वायरल करना पड़ा। वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी जगे और दर्द से कराह रही गर्भवती महिला को भर्ती कराया। मामला भुरकुंडा क्षेत्र के दीपक करमाली और उनकी पत्नी पूनम देवी का है।

रामगढ़ सदर अस्पताल 13 अगस्त को सुर्खियों में आ गया था। मामला था कि रामगढ़ विधायक ममता देवी प्रसव पीड़ा के दौरान यहां पहुंची थी। विधायक को पूरा वीआईपी ट्रीटमेंट मिला और उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। इस पूरी कहानी के मूल में यह था कि रामगढ़ सदर अस्पताल एक मॉडल अस्पताल है और वहां इलाज में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाती है। दीपक भी पत्नी का इलाज पिछले 6 महीने से इसी अस्पताल में करवा रहा था। गुरुवार को जब उसकी पत्नी को दर्द होने लगा तो वह उसे लेकर सीधे सदर अस्पताल पहुंचा। वहां चिकित्सक तो मौजूद नहीं थे लेकिन नर्स ने उन लोगों को सीधे निजी नर्सिंग होम जाने की सलाह दे दी।

ऐसी सलाह मिलने के बाद पीड़ित पति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में न्याय के लिए गुहार लगाई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और आधे घंटे के अंदर मरीज को एडमिट कर लिया और इलाज शुरू किया गया। मामले में जिले के सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने बताया कि जानकारी के बाद मरीज को एडमिट कराया गया है। इलाज में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इस पूरे मामले में जो भी दोषी कर्मी है उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें शोकॉज किया जाएगा और इंक्रीमेंट भी रोका जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version