रांची। झारखंड के कई आईएएस अधिकारियों का करीबी विशाल चौधरी पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष मंगलवार को पेश हुआ. जानकारी के मुताबिक ईडी ने विशाल चौधरी को अवैध खनन और मनरेगा घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. वह पूछताछ के लिए ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित आॅफिस पहुंचा. गौरतलब है कि ईडी ने बीते 24 मई को रांची स्थित उसके परिसरों पर छापा मारा था. छापेमारी के बाद वह मौके से गायब हो गया था. छापेमारी के दौरान विशाल चौधरी ने अपना मोबाइल फोन कूड़ेदान में फेंक दिया था, जिसे बाद में ईडी अधिकारियों ने सुरक्षित बरामद कर लिया था.
राज्य प्रायोजित योजनाओं में पैठ रही है
विशाल चौधरी का कई आईएएस अधिकारियों के साथ घनिष्ठ संबंध है. इसके अलावा स्वास्थ्य, कौशल विकास के साथ-साथ उत्पाद शुल्क और शराबबंदी जैसे कई राज्य प्रायोजित क्षेत्रों में उसकी विशेष व्यावसायिक रुचि रही है. साल 2012 में उसने विनायक फंडामेंटल रिसर्च एंड एजुकेशन सोसाइटी (वीएफआरईएस) की स्थापना की थी. जल्द ही झारखंड कौशल विकास मिशन का भागीदार बन गया और हर साल झारखंड के 3000 युवाओं के कौशल विकास प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के लिए एमओयू भी किया था.