एनडीए ने डुमरी उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. डुमरी में आजसू की यशोदा देवी एनडीए की प्रत्याशी होंगी. भाजपा की केंद्रीय टीम ने यशोदा देवी के नाम की घोषणा की है. झारखंड समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. इसमें झारखंड का डुमरी सीट आजसू के खाते में गये हैं. यशोदा देवी ने 2019 में डुमरी से आजसू की टिकट पर जगरनाथ महतो के खिलाफ चुनाव लड़ा था. वे चुनाव में दूसरे स्थान पर थीं. उन्हें कुल 36840 वोट मिले थे.
यशोदा देवी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. उनके पति दामोदर महतो आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और डुमरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी थे. 2018 में उनका निधन हो गया था. झामुमो की महिला उम्मीदवार बेबी देवी को टक्कर देने के लिए एनडीए ने उनके सामने महिला उम्मीदवार को ही खड़ा हुआ है.