आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झामुमो की प्रेसवार्ता को लेकर मुख्यमंत्री पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के प्रवक्ता के माध्यम से मीडिया को भ्रामक जानकारी देकर उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने, उनकी लूट और झूठ की पोल खोलने से नही रोक सकते। उन्होंने कहा कि पहले की तरह मैं आज फिर दोहरा रहा हूं कि राज्य में कहीं भी मेरी या किसी की भी कोई संदिग्ध जमीन, मकान, प्रॉपर्टी का राज्य सरकार को पता चलता है, तो सबसे पहले उसे जब्त करेऔर दोषियों पर बिना देर किये कार्रवाई करे। और फिर डंके की चोट पर मीडिया के सामने उजागर करे। उन्होंने कहा कि मीडिया को भ्रामक और सनसनीखेज बनाकर आधी-अधूरी गलत जानकारी परोस कर झामुमो आखिर क्या बताना चाहता है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की गलतफहमी है कि उनकी ओर से एक के बाद एक हास्यास्पद और भ्रामक जानकारी मीडिया के जरिये परोस कर वे मुझे आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले महाजन सोरेन परिवार और उनके खुद की पोल खोलने से रोक देंगे । यह उनकी बड़ी भूल है। उन्होंने सवाल किया कि आज की प्रेसवार्ता में जिस दोतल्ला मकान को दिखाया गया है, उसके बारे में जेएमएम वाले बुझौअल न बुझायें, बल्कि अपने मुंह से देश-दुनिया को सब कुछ बताने की कृपा करें। यह उनका बड़ा एहसान होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version