गिरिडीह। जैनियों के तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर मधुबन में भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन दूसरे सत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम भाजपा के राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू और प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक ने कहा कि तीन साल बीतने को है और राज्य की जनता हेमंत सरकार से तंग-तबाह हो चुकी है। अपराधी खुलेआम गोली चला रहे हैं।

भाजपा नेताओं ने कहा कि इसे पहले कभी भी राज्य की हालत खराब नहीं थी। इसलिए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने निर्णय लिया है कि संकल्प यात्रा के तहत 14 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के रणनीति पर काम करेंगे। आदित्य साहू ने कहा कि आने वाले चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा राज्य के हालत को बेहतर करने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा की हेमंत सरकार का ध्यान सिर्फ जमीन लुटेरों और बालू, कोयला माफिया को पनाह देना भर रह गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version