-एक लाख का लोन, टूल्स के लिए 15 हजार रुपये
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी। 15 अगस्त के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का जिक्र किया था। इसके जरिए देश के छोटे कामगारों और कारीगरों की आर्थिक मदद की जायेगी। उन्हें लोन से लेकर स्किल से जुड़ी मदद भी दी जायेगी। इस स्कीम पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी दी।
विश्वकर्मा योजना के अलावा पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दी गयी है। इसके लिए 169 शहरों में से 100 शहरों को चैनल मेर्थड से चुना जायेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करायी जायेंगी।

स्कीम की मुख्य बातें:
-नये स्किल्स, टूल्स, क्रेडिट सपोर्ट और मार्केट सपोर्ट दिया जायेगा:
-स्कीम के तहत दो तरह के स्किल ट्रेनिंग होगी। बेसिक और एडवांस।
-ट्रेनिंग के दौरान रोजाना 500 रुपये की स्टायपेंड भी दी जाएगी।
-मॉडर्न टूल्स खरीदने के लिए 15,000 रुपये का सपोर्ट सरकार देगी।
-एक लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा। अधिकतम 5% का सूद होगा।
-एक लाख के सपोर्ट के बाद अगले ट्रांच में 2 लाख तक का लोन मिलेगा।
-नये टूल्स, क्रेडिट सपोर्ट और नया मार्केट सपोर्ट दिया जायेगा।
-ब्रांडिंग, आॅनलाइन मार्केट एक्सेस जैसा सपोर्ट दिया जायेगा।
-पीएम ई-बस सेवा को भी मंजूरी, 10,000 नयी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version