-सदर अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी स्थापित करने के लिए सिविल सर्जन दे प्रस्ताव
रामगढ़। जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को डीसी चंदन कुमार ने डीएमएफटी के तहत जिले में चल रहे विकास कार्य और संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान डीसी ने सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद से सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि में रिक्तियों की जानकारी ली।
मौके पर डीसी ने सिविल सर्जन को जिले में आयुष्मान मित्रों की रिक्तियों के विरुद्ध कर्मियों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया। वहीं डीएमएफटी के तहत सदर अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी स्थापित करने के लिए डीसी ने सिविल सर्जन को उपलब्ध संसाधनों का आकलन करते हुए जल्द से जल्द प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत संचालित एमटीसी वाहन की समीक्षा के क्रम में डीसी ने सिविल सर्जन को एक और वाहन का संचालन शुरू कर कुपोषण उन्मूलन की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया।
जल्द हो स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण
डीसी ने दुलमी एवं चितरपुर प्रखंड के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है। साथ ही दुलमी, चितरपुर एवं पतरातू प्रखंड में एमटीसी केंद्र खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार करते हुए राज्य स्तर पर भेजने का निर्देश दिया। वही, पतरातू प्रखंड मुख्यालय के समीप निर्माणाधीन 100 बेड के प्रीफैब्रिकेटेड अस्पताल निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू का संचालन नवनिर्मित भवन में करने का निर्देश दिया।
विभिन्न योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश
डीएमएफटी के तहत संचालित गोट बैंक परियोजना एवं ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना की समीक्षा के क्रम में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को संवेदक के साथ बैठक निर्धारित करते हुए परियोजना के तहत अब तक हुए कार्यों की विस्तृत प्रतिवेदन एवं परियोजना के सफल संचालन के लिए एजेंडा तैयार करते हुए बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया। गोट बैंक परियोजना की समीक्षा के क्रम में डीसी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को एफपीओ पंजीकरण एवं परियोजना के संचालन के लिए खाता खोलने से संबंधित कार्य 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करते हुए 19 अगस्त को बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया। वही, ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना की समीक्षा के क्रम में डीसी ने चिन्हित लाभुकों को उद्यान सहित विभिन्न विभागों व सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश
डीएमएफटी के तहत संचालित गारमेंट फैक्ट्री परियोजना की समीक्षा के क्रम में डीसी ने जिला नियोजन पदाधिकारी को 15 अगस्त के उपरांत तिथि निर्धारित करते हुए परियोजना का उद्घाटन कराने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा कार्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा निर्माणाधीन पुलों, जलापूर्ति योजनाओं, आधारभूत संरचना आदि की समीक्षा के क्रम में डीसी ने गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।