-सबसे बुजुर्ग व्यक्ति फहराएंगे झंडा, डीएम ने जारी किये निर्देश
पटना। स्वतंत्रता दिवस पर इस वर्ष 15 अगस्त को जिले के सभी महादलित समुदाय के गांवों और टोलों में झंडोत्तोलन होगा। इन गांवों और टोलों में यहां के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति तिरंगा फहरायेंगे। इसके बाद कार्यक्रम और संबोधन भी होगा।
पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने जिले के महादलित समुदायों के गांव, टोला या मुहल्ले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया है। इन जगहों पर उस जगह के महादलित समाज से आने वाले सब से बुजुर्ग व्यक्ति से झंडोत्तोलन कराने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला स्तर से कुल 60 महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। ये सभी पदाधिकारी संबंधित महादलित टोलों में सरकार के निदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।