मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वीरों की भूमि झारखंड की धरती से आप सभी झारखंड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. सभी को जोहार. भगवान बिरसा मुंडा, अमर शहीद सिद्वो-कान्हो जैसे अनेक वीरों की धरती पर पर तमाम झारखंड वासियों और देशवासियों का स्वागत करता हूं. हमें यह नहीं भुलना चाहिए अनगिनत शहादतों के बाद हमें यह आजादी मिली. इनकी गौरवगाथा हमें नयी ताकत एवं उर्जा देती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा भीमराव अंबेडकर, डा राजेंद्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, सरदार पटेल जैसे महान देशभक्तों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि प्रकट करता हूं, जिसके कठिन त्याग और बलिदान की बदौलत हमें यह आजादी प्राप्त हुई. मैं झारखंड की धरती से यहां के वीर सपूतों भगवान बिरसा मुंडा, सिद्दो-कान्हो, तिलका मांझी, चांद-भैरव, वीर बुधु भगत, फुलो-झानो, जतरा टाना भगत, निलांबर-पितांबर, पांडेय गणपत राय, विश्वानाथ शाहदेव को नमन करता हूं. देश की सुरक्षा में लगे सेना और पुलिस के जवानों के वीर जवानों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देता हूं और उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण को सलाम करता हूं. मैं नमन करता हूं बाबा भीम राव अंडबेकर को जिन्होंने आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक एवं सदियों से उपेक्षित लोगों को हक और अधिकार दिलाने का काम किया. उन्होंने इन वर्गों को सुरक्षा कवच दिया. उनके दूरदर्शी दृष्टि सोच का ही नतीजा है कि देश के वंचित समाज को आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से स्वालंबी बनाने में अहम भूमिका निभाया.लंबे समय के बाद मुझे यहां का शासन व्यवस्था संभालने का मौका मिला. झारखंड व्याप्त बेरोजगारी, पलायन, विस्थापन को दूर करने के लिए गंभीर प्रयास शुरू किया. हमने संकल्प लिया है कि राज्य की जनता के सहयोग से एक सशक्त झारखंड का निर्माण करेंेगे. जनभागीदारी के साथ ऐसी व्यवस्था को आकार देने का प्रयास कर रही है जहां गरीब,वंचित, किसान, आदिवासी, पिछड़ा, दलित सभी को अपना हक और अधिकार मिल सके. कमजोर से कमजोर व्यक्ति भी की आवाज उच्चत्तम स्तर तक पहुंचे साथ ही साथ शासन-प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता के परेशानियों को दूर करे. मेरे विचार में सच्ची राष्ट्र की सेवा है. मजबूत इरादों और बूलंद आवाज के साथ हमने लाखों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से जोड़ने का काम किया. राज्य हजारों पुलिस कर्मी को भी हक दिया. 45 लाख जरूरत मंदों को यूनिवर्सल पेंशन स्कीम से जोड़ने का काम किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 57 लाख से अधिक लोगों को साल में दो बार वस्त्र देने का काम करती है. अतिरिक्त लोगों को राशन कार्ड से जोड़ा. झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन और सम्मान देने का काम किया. गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चे आज विदेशों में शिक्षा ले रहे हैं. योजनाओं की गठरी बनाकर गांव-गांव तक लाखों जरूरतमंदों के द्वार तक सरकार पहुंचने का काम किया है. राज्य के दुरूस्त स्थानों पर देश की आजादी के पहली बार पहुंचा है. बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र बदहाली की कहानी कहती थी. यह यह सब राज्य के विकास के पथ पर पहुंच रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं. यह सब बाते इस बात का सूचक है कि हमारी सरकार कितनी संजगीदी से वादा निभाने का प्रयास कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य के लोगों से वादा किया था कि सभी को तीन कमरे का आवास उपलब्ध कराएंगे. अपने वादो को पूरा करते हुए एक नयी अबुआ आवास योजना की घोषणा करते हैं. आगामी दो वर्ष में 15 हजार करोड़ से अधिक खर्च करके राज्य सरकार अपनी निधि से जरूरत मदों को आवास उपलब्ध कराएगी. झारखंड वासियों को उन्नति एवं खुशहाली के लिए कई योजनाएं चला जा रही है. सावित्री फुले बाई किशोरी सशक्तिकरण योजना मील का पत्थर साबित हो रही है. इसके तहत 7 लाख से अधिक किशारियों को एक से लेकर तीन किश्त की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके एकाऊंट में जा चुकी है. यह उनकी शिक्षा के लिए सरकार आर्थिक सहयोग कर रही है. सखी मंडल के रूप में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने के लिए फुलो-झानो योजना से जोड़ा जा रहा है. इसके तहत हड़िया-दारू से छुटकारा दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है.

अपनी चिंता छोड़कर केवल मेरा साथ दें, हम मिलकर राज्य की तस्वीर बदलेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपनी चिंता छोड़कर केवल साथ दें, हम मिलकर राज्य की तस्वीर बदलेंगे. हमारी सरकार राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दिया है. विगत दिनों में इसमें विसंगतियों को दूर कर दिया गया है. हमारी सरकार राज्य कर्मियों को बेहतर सुविधा और महौल देने के लिए वर्तमान में कार्यरत एवं सेवानिवृत कर्मियोंं को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने की योजना शुरू की. इस योजना के तहत सम्मलित रूप से 5 लाख रूपया कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी. इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए संविदा पर कार्यरत महिलाओं को 100 दिनों को मातृत्व अवकाश देने का निर्णय लिया है. हमारी सरकार प्रोन्नति की अड़चनोें को दूर करते हुए कार्यरत पदाधिकारियों को समयबद्ध प्रमोशन सुनिश्चित कर रही है. विगत दिनों प्रशासनिक सेवा 190 पदाधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की गयी है. साथ ही साथ पुलिस सेवा 24 पुलिस पदाधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में राज्य प्रशासनिक सेवा के 41 पदाधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति दी गयी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version