पलामू। पलामू जिले की पांकी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर सुमन यादव उर्फ बीरेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है। जिले की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने मंगलवार को गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इस बीच लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसपीडीओ) आलोक कुमार टूट्टी ने एरिया कमांडर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस उग्रवादी पर पलामू के अलावा लातेहार जिले में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जेजेएमपी का एरिया कमांडर सुमन यादव उर्फ वीरेन्द्र यादव पांकी के खपरमंडा स्थित अपने घर पर आया हुआ है। सूचना के आलोक में टीम गठित कर छापामारी की गई। पुलिस को देखकर सुमन यादव घर से निकल कर भागने लगा। इसी क्रम में खदेड़ कर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। इस सिलसिले में एरिया कमांडर से पूछताछ के बाद संभावित इलाकों में छापामारी की जा रही है। यह वर्ष 2017 से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन में सक्रिय था।

उन्होंने बताया कि एरिया कमांडर सुमन अपने दस्ता सदस्यों के साथ मिलकर ठेकेदारों, व्यवसायियों एवं निवेशकों, क्रशर मालिकों को धमकाने एवं धमकाकर उनसे लेवी वसूलता था। वर्ष 2017 में लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के ग्राम कुमराही में सुमन यादव पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था। वर्ष 2018 में ही ग्राम जीरो के चन्दवार जंगल में जेजेएमपी उग्रवादियाें के साथ लेवी वसूलने के लिए ग्राम बरवइया के एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इसी तरह बरवइया में ही वर्चस्व बढ़ाने के लिए ग्रामीणों की पिटाई की थी। इसके अलावा पांकी थाना में तीन मामले दर्ज हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version