रांची। झारखंड में बढ़ती गोहत्या और गोमांस के व्यापार पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने मंगलवार को हेमंत सरकार की तुष्टिकरण की नीति के कारण अवैध व्यापार करने वाले कानून हाथ में लेकर कार्य कर रहे हैं। यहां तक कि पुलिसिया तंत्र को भी ठेंगा दिखलाते हुए अवैध रूप से व्यापार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ताजा मामला जामताडा को ही देख लिया जाये तो स्पष्ट है कि गोकशी का विरोध करने पर युवक को ही उल्टे पीट दिया गया। हेमंत सरकार में इसी तरह से प्रदेश के जिलों में घटनाएं घट रही हैं। गोहत्या व गोमांस का अवैध व्यापार करने वालों का विरोध करने पर वे हमला बोल रहे हैं। इन मामलों में सीधे हेमंत सरकार की नीति दिखायी देती है। सरकार और उनके विधायक बहुसंख्यक समाज के आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। विधायक इरफानन अंसारी ने जिस प्रकार से माथे पर लगे तिलक को हटाया वह उसी का प्रतीक है।

सिन्हा ने कहा कि आदिवासी सरकार का दंभ भरने वाली हेमंत सरकार ने तुपुदाना ओपी प्रभारी एसआई संध्या तोपनो की हत्या के आरोपितों को सजा नहीं दिला पायी है। आदिवासी संध्या तोपनो को गोमांस का व्यापार करने वालों ने गाड़ी से कुचलकर मार डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध व्यापार करने वालों को खुली छूट मिली है। थानों में इंट्री देकर अवैध गोकशी के लिये ले जाने वाली गाड़ियों को पास करायी जाती है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार गोमांस के अवैध व्यापार और गोहत्या पर अविलंब रोक लगाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version