मीरजापुर। उत्तराखंड के काशीपुर में आठ से 13 अगस्त के बीच आयोजित सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति सिंह ने (तृतीय स्थान) ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाकर मीरजापुर जनपद का नाम रोशन किया। ज्योति ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में 422.5 किग्रा भार उठाकर सफलता अर्जित किया है।
अहरौरा क्षेत्र के बसाढी गांव निवासी रामफरेश की पुत्री नौवीं बार स्ट्रांग वूमेन का खिताब अपने नाम कर चुकी है। ज्योति इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक के साथ कई पदक भी हासिल कर चुकी है।
राष्ट्रीय कोच कमलापति त्रिपाठी ने बताया कि इसी तरह साक्षी ने भी 47 किग्रा भारवर्ग में कुल 310 किग्रा भार उठाकर छठवां स्थान हासिल किया है। इस सफलता पर पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष डा. प्रेम शंकर सिंह, संरक्षिका रत्नावली सिंह, उपाध्यक्ष ब्रह्मांड राज, डा. एचपी सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद, उप क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार आदि ने ज्योति व साक्षी के प्रति हर्ष जताया।