-80 उत्कृष्ट विद्यालयों के 800 शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण21 अगस्त से 13 अक्तूबर तक चलेगा प्रशिक्षण
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य के 80 उत्कृष्ठ विद्यालय में सीबीएसइ की तर्ज पर पढ़ाई शुरू होने के उपरांत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर अब शिक्षकों को प्रशिक्षित किये जाने की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 अगस्त से 13 अक्तूबर 2023 तक जेसीइआरटी, रातू रांची में आयोजित होगा। इन शिक्षकों को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, ताकि बदलते समय के अनुरूप बच्चों को और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके।
80 उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों के लिए विभिन्न चरणों में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रत्येक विद्यालय से 10 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रकार कुल 800 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। कुल पांच बैच में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। पहले बैच को 21-25 अगस्त, दूसरे बैच 11-15 सितंबर, तीसरे बैच को 18-22 सितंबर, चौथे बैच को 03-07 अक्टूबर एवं पांचवें बैच को 09-13 अक्टूबर 2023 तक प्रशिक्षण मिलेगा। इस प्रशिक्षण से पूर्व हर स्कूल के दो शिक्षकों को हर्ष जोहार के जरिए प्रशिक्षण मिल चुका है।
प्रशिक्षण प्राप्त हेडमास्टर कर रहे बच्चों का मार्गदर्शन
मुख्यमंत्री के निर्देश पर इससे पूर्व 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का आॅनलाइन प्रशिक्षण दो चरणों में नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप द्वारा कराया जा चुका है। 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का दो चरण में प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। जनवरी 2023 में प्रधानाध्यापकों में क्षमता वर्धन हेतु आइआइएम, रांची एवं आइआइएम अहमदाबाद द्वारा 15 प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। अब शिक्षकों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू हो रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version