रांची। रिम्स राज्य का पहला अस्पताल होगा जहां ब्रेन डेथ की घोषणा की जा सकेगी। रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने मंगलवार को बताया कि स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, झारखंड सरकार की ओर से स्टेट आॅर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आॅर्गनाइजेशन की ओर से ब्रेन डेथ घोषणा के लिए प्रस्तावित मेडिकल विशेषज्ञों की टीम के गठन को अनुमोदन प्राप्त हो गया है। केंद्रीय अधिनियम मानव अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994 की धारा-3 की उपधारा-6 के तहत मेडिकल बोर्ड की टीम के की ओर से ब्रेन डेथ घोषित किये जाने का प्रावधान है। रिम्स चिकित्सा अधीक्षक इस मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। ब्रेन डेथ घोषणा के पश्चात संभावित अंगदाता की पहचान हो पायेगी। इससे अंगदान के माध्यम से अंग प्रत्यारोपण को बढ़ावा दिया जा सकेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version