नई दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल सोमवार दोपहर 12 बजे से धरने पर हैं। उन्होंने सारी रात सेंट स्टीफेंस अस्पताल के बाहर जमीन में चादर बिछाकर बिताई। सुबह उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर यह सूचना साझा की।

उन्होंने कहा है कल दोपहर 12 बजे से मैं पीड़ित बच्ची या उसके परिवार से मिलने के लिए अस्पताल के बाहर बैठी हूं। रात को अस्पताल के बाहर ही सोई। एनसीपीसीआर को लड़की की मां से मिलवा सकते हैं, तो मुझे क्यों रोकने के लिए बोला गया है? क्या छुपाने की कोशिश है। स्वाति ने सवाल किया है कि दिल्ली पुलिस इस स्तर की गुंडागर्दी पर क्यों उतर आई है, ये समझ से परे हैं। उल्लेखनीय है कि स्वाति ने रात में ही साफ कर दिया था कि जब तक उन्हें पीड़िता या उसकी मां से मिलने नहीं दिया जाएगा, तब तक वह धरने पर बैठेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version