साहिबगंज खनन मामले में आज हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट ने विजय हांसदा के खिलाफ साहिबगंज में दर्ज एसटी/ एससी केस की जांच सीबीआई को सौंप दिया है। विजय हांसदा ने साहिबगंज में दर्ज एसटी/ एससी केस की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी। कोर्ट में सीबीआई को एक माह में प्रारंभिक जांच पूरा करने का निर्देश दिया है।