अलवर। कोटपुतली-बहरोड़ जिले के हरसौरा थाना क्षेत्र में वन कर्मियों सहित कुछ लोगों पर पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा है। घटना में मृतक के साथी दो युवक भी घायल हुए हैं। मृतक के पिता तैयब ने हरसोरा पुलिस थाने में 8-10 वन कर्मियों सहित 3-4 जेसीबी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
तैयब ने बताया कि मेरा पुत्र वसीम लकड़ी काटने का काम करता है जोकि गुरुवार शाम को क्षेत्र के गांव रामपुर में लकड़ी खरीदने गया था। ग्रामीणों ने उसे सूचना दी कि वन विभाग की टीम यहां घूम रही है। कहीं आपकी की पर्ची न कट जाए। इससे आप लकड़ियों को कल सुबह भरकर ले जाना। इसपर टपूकड़ा निवासी वसीम पिकअप को लेकर साथी आसिफ और अजहरुद्दीन के साथ अपने गांव आने लगा। इसी दौरान वन विभाग की टीम ने पिकअप का पीछा किया एवं गांव नारोल के पास जेसीबी लगाकर रोक लिया। पीछे से आ रहे वन कर्मियों ने और जेसीबी में सवार लोगों ने मारपीट की जिसमें मेरा पुत्र वसीम उम्र 27 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वन विभाग की टीम के पास धारदार हथियार थे। आशीफ़ व अजरुदीन घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक वसीम के शव को कोटपुतली बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जिसका शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ। इस मामले में पुलिस ने 12 से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। एफएसएल टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लग रही। घटना की सूचना पर हरसोरा थाने पर नीमराणा एडिशनल एसपी जगराम मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

नीमराना एडिशनल एसपी जगराम मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों में मारपीट हो रही है। पुलिस मौके पर पहुंची जहां एक युवक गंभीर हालत में था जिसे हरसोरा सीएचसी लाया गया। जहां से घायल को कोटपुतली रेफर कर दिया गया। वहां युवक वसीम की मौत हो गई। मामले को लेकर 2-3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version