कोलकाता। दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में एक बार फिर माहौल हिंसक हो गया है। काशीपुर थाना क्षेत्र के एक खटाल के अंदर बम ब्लास्ट हुआ है। घटना के समय पास की मस्जिद में कई लोग नमाज पढ़ रहे थे। तेज आवाज में विस्फोट की वजह से दहशत का माहौल बन गया था। विस्फोट कितना भयावह था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खटाल की एक दीवार और छत उड़ गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाप बेटे को हिरासत में लिया है। इनकी पहचान नजीबुर सरदार और हसन सरदार के तौर पर हुई है।

सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है वे आईएसएफ के कार्यकर्ता हैं जबकि आईएसए़फ ने दावा किया है कि ब्लास्ट जिन लोगों के घर ब्लास्ट हुआ है वह तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करता है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के समय सबसे अधिक हिंसा इसी इलाके में हुई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version