बेतिया। यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को सोमवार तमिलनाडु स्थित मदुरई जेल से बिहार के बेतिया लाया गया है। मनीष का घर भी बेतिया पुलिस जिले में है।
यू-ट्यूबर कश्यप की बेतिया न्यायालय में दो पुराने मामले में पेशी हुई।गिरफ्तार मनीष के मामले को देखते हुए बेतिया रेलवे स्टेशन से बेतिया न्यायालय तक पुलिस का व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस मनीष को बेतिया ट्रेन से लेकर पहुंची थी।
मनीष कश्यप मदुरई जेल में बंद है। मनीष पर अफवाह फैलाने व फेक वीडियो बनाने तथा प्रसारित करने सहित दो स्टेट के बीच नफरत फैलाने का मामले में जेल में बंद है। लेकिन सोमवार को मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुंचने के दो केश में यू-ट्यूबर की न्यायालय में लाया गया था। सुरक्षा कारणों से यू-ट्यूबर मनीष को बेतिया एसपी ऑफिस में रखा गया था। वहां से न्यायालय में ले जाया गया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिला का निवासी यू-ट्यूबर मनीष कश्यप अपने पढ़ाई के दौरान से ही राजनीति में रहा और चनपटिया विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुका है।
इससे पहले भी मनीष को बेतिया कोर्ट में तारीख पर पहुंचना था लेकिन तमिलनाडु पुलिस दूरी को लेकर बेतिया नही पहुंच पाई थी।