रांची। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने किसानों की दो लाख रुपये तक की ऋण माफी योजना पर सवाल उठाये। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस को किसानों से किये वादे तब याद आये, जब सरकार के पांच साल पूरे होने को हैं। इससे लूट और झूठ का पर्याय कांग्रेस पार्टी का किसान विरोधी चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 19 नवंबर 2019 को झारखंड में कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था। इस घोषणा पत्र का पहला वादा था। सरकार गठन के तत्काल बाद विस्तारित ऋण माफी योजना की घोषणा की जायेगी। इसके तहत दो लाख रुपये तक के सभी ऋण माफ कर दिये जायेंगे। 7 अगस्त 2024 को जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने किसानों के दो लाख रुपये कर्ज माफी का प्रस्ताव पारित किया है। बाउरी ने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के द्वारा किसानों के स्वावलंबन और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चलाये जा रहे मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना को आखिर क्यों बंद कर दिया गया। कृषि मंत्रालय कांग्रेस के पास लगातार रहने के बावजूद चुनाव से एक-दो महीने पूर्व क्या किसानों को एक बार फिर ठगने का प्रयास किया जा रहा है। एक-एक झूठे वादे और फरेब का हिसाब राज्य के किसान करेंगे।